12वें चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की स्थाई कमेटी का पहला सम्मेलन 13 मार्च को पेइचिंग में संपन्न हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य, सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष यू चेन शेन ने समापन समारोह में भाषण दिया।
सम्मेलन में विशेष कमेटियों की स्थापना से जुड़े प्रस्ताव को पारित किया गया। इसके अनुसार प्रस्ताव कमेटी, अर्थव्यवस्था कमेटी, जन संसाधन और पर्यावरण कमेटी, शिक्षा, विज्ञान और टेक्नॉलजी संस्कृति, स्वास्थ्य तथा खेल कमेटी, समाज और कानून कमेटी, जाति और धर्म कमेटी, हांगकांग माकाओ और थाइवान कमेटी, कूटनीति कमेटी, इतिहास और अध्ययन कमेटी समेत कुल नौ विशेष कमेटियों की स्थापना की गयी। सम्मेलन में 12वें सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय समिति के उप-महासचिवों तथा विभिन्न विशेष कमेटियों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की नामसूची पारित की गयी। सम्मेलन में स्थाई कमेटी के सदस्यों ने नई स्थाई कमेटी के कार्यों की चर्चा भी की।
(चंद्रिमा)