हाल में चीन का बैंकिग उद्योग के बुरे कर्ज का बकाया और उस का अनुपात दोनों बहुत नीचे स्तर पर है। इससे जाहिर है कि वर्तमान में चीनी बैंकिग उद्योग की सम्पत्ति अच्छी गुणवत्ता की है। चीनी केंद्रीय बैंक के उप- गवर्नर बान गोंगशेंग ने 13 मार्च को पेईचिंग में 12वें एनपीसी के पहले सम्मेलन के दौरान आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
बान गोंगशेंग ने बताया कि अब चीन में सभी बैंकों के बुरी कर्ज का बकाया 5 खरब से भी कम है। वहीं पिछले साल के अंत में बैंकिग उद्योग के ऋण का बकाया 650 खरब के आसपास पहुंच गया था।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में बुरी कर्ज का अनुपात सिर्फ़ 0.95 है। इतने नीचे स्तर पर रहना या इस के पास घूमना सामान्य बात है।
(रमेश)