हाल ही में स्पेन के टींटो नदी के पानी में यह अजीबो-गरीब दृश्य नज़र आ रहा है, मानो कि आसमान में एक अग्निमय तुफान है। लेकिन वास्तव में यह खनन इलाके के पास बहती नदी की उलट तस्वीर है। इन तस्वीरों में दिखाई देता है कि आसमान में एक अग्निमय बिजली कड़क रही है। रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में तांबा, चांदी और सोना जैसे खनिज संसाधनो की बहुलता है, जिससे नदी का पानी पुरी तरह से तेज़ाब का है। और कई शताब्दियों से लोग इस नदी के आसपास खनन कार्य करते हैं। जिसकी वजह से तस्वीर में इतनी रोशनी और रंगीन दिखाई दे रही है।