चीनी अख़बार जन दैनिक में 13 मार्च को छपे संपादकीय लेख का शीर्षक रहा नयी यात्रा की शुरूआत, नयी स्थिति के लिये प्रयास। इसमें 12वीं चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी (सी.पी.पी.सी.सी.) के पहले अधिवेशन के समापन पर बधाई दी गयी।
संपादकीय लेख के अनुसार 12वीं सी.पी.पी.सी.सी. का पहला अधिवेशन लोकतांत्रिक, खुलापन, सामंजस्यपूर्ण और प्रेरणाप्रद रहा। अधिवेशन के दौरान शि चिनफिंग समेत देश व पार्टी के नेताओं ने विभिन्न समूहों को शामिल करके सी.पी.पी.सी.सी. के सदस्यों के साथ देश के अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। सदस्यों ने गंभीरता से अपने कर्तव्य का पालन कर देश के प्रशासन पर सक्रीय तौर पर चर्चा की और उपयोगी सलाहें भी दीं।
संपादकीय लेख के मुताबिक जन-लोकतंत्र समाजवाद का जीवन है। इससे समाजवादी लोकतंत्र की गुणवत्ता व स्तर को निश्चित किया जा सकता है कि चीनी राजनीतिक व्यवस्था का अनिवार्य महत्वपूर्ण भाग के रूप में सी.पी.सी.पी.सी. राजनीतिक सलाह देने, लोकतांत्रिक निगरानी करने व देश के प्रशासन में भाग लेने की ज़िम्मेदारी ले सकती है या नहीं।(लिली)