12वें सीपीपीसीसी का पहला सम्मेलन 12 मार्च को पेइचिंग में समाप्त हो गया। सीपीपीसीसी के नए अध्यक्ष यू जंङशंग ने समापन समारोह में कहा कि समाजवादी लोकतंत्र व्यापक करते हुए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और सरकार के कार्य पर आलोचना और सुझाव प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
यू जंङशंग ने कहा कि चीन पश्चिमी देशों की राजनीतिक व्यवस्था की नकल नहीं करेगा, चीन अपनी विशेषता वाले समाजवादी राजनीतिक विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। सीपीपीसीसी को जनता की इच्छा और मांग बताते हुए विभिन्न विचारों का आदान प्रदान और वार्ता प्रोत्साहित करेगा। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में बहुदलीय सहयोग और राजनीतिक परामर्श से सीपीपीसीसी की व्यवस्था में विचार विमर्श, निगरानी, सहभागिता और सहयोग शामिल है, जिससे सरकारी कार्य में जनता को जानकारी मिलने, भाग लेने, अपनी राय व्यक्त करने और निगरानी करने का अधिकार कार्यान्वित किया जाता है।
12वें सीपीपीसीसी के पहले सम्मेलन में 2 हज़ार 2 सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने, साथ ही चीन के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में अहम नीतिगत निर्णय पर विचार विमर्श किया गया।
(दिनेश)