12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले सम्मेलन की न्यूज ब्रीफिंग 11 मार्च को आयोजित हुई। चीनी कृषि मंत्रालय के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में जीवन शक्ति का संचार करने, अनाज और कृषि उत्पादन का निरंतर विकास करने पर देसी - विदेशी संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिए।
उप-कृषि मंत्री छन श्याओ ह्वा ने कहा कि चीन में अनाज के उत्पादन में लगातार नौ वर्षों से वृद्धि हो रही है। चावल, गेहूं और मक्के के उत्पादन की आत्मनिर्भरता दर 98 प्रतिशत है। इस वर्ष भी अनाज की अच्छी फसल होगी।
उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों की गुणवत्ता लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी है। सरकार निगरानी मजबूत करने के साथ साथ मानकीकृत उत्पादन भी बढ़ाएगी।
(ललिता)