12वीं एनपीसी के पहले सम्मेलन के प्रेस केंद्र ने 11 मार्च की सुबह संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। चीनी केंद्रीय संस्था की संगठन कमेटी की दफ़्तर के उप-प्रधान वांग फङ ने देश विदेश से संबंधित प्रश्नोत्तर दिए।
वांग फङ ने कहा कि कार्यक्षमता का परिवर्तन वर्तमान सुधार का केंद्र है। हमें सामाजिक शक्ति से सामाजिक मामलों का निपटारा करना चाहिए। सुधार का उद्धेश्य सरकार के समस्त प्रबंधन को मजबूत कर सुधरना है और आर्थिक विनियमन, बाजार की निगरानी, सामाजिक प्रबंधन एवं सार्वजनिक सेवा जैसी चार कार्य क्षमताओं का सही ढंग से कार्यान्वित करना है।
बड़ा संस्कृति मंत्रालय गठित न करने की चर्चा में वांग फङ ने कहा कि इस बार हमने प्रेस व प्रकाश जनरल ब्यूरो को प्रसारण, फिल्म व टीवी जनरल ब्यूरो को जोड़ा है। यह बहुत कुंजीभूत कदम है। संस्थाओं का सुधार कार्य निरंतर चलता रहेगा।
परिवार योजना कमेटी के सुधार की चर्चा में वांग फङ ने कहा कि चीन में आबादी व संसाधन के बीच पारस्परिक दबाव अभी भी मौजूद है, इसलिए चीन परिवार योजना की राष्ट्रीय नीति पर ड़टा रहेगा।
(श्याओयांग)