पाकिस्तान के मीडिया के अनुसार पाकिस्तान की साईकिलिंग टीम 9 मार्च को 33वीं एशियाई साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए भारत आना चाहती थी। लेकिन टीम में 5 लोगों को भारत का वीजा नहीं मिलने से वो भारत नहीं जा सके।
यह चैंपियनशिप 13 से 17 मार्च तक भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होगी। रिपोर्ट के अनुसार पूर्व योजना के तहत पाकिस्तान की साइकिलिंग टीम में 12 लोग शामिल हैं। लेकिन चार खिलाड़ियों और एक कोच को वीजा नहीं मिलने से सिर्फ 7 लोग ही भारत आ सके। पाक साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इस चैंपियनशिप के कुछ खेल 7 मार्च से शुरु हुए। खेद की बात है कि पाकिस्तान को कुछ खेलों में भाग लेने का मौका नहीं मिला। लेकिन पाकिस्तान की साइकिलिंग टीम बाद के खेलों में भाग लेगी।
(नीलम)