जापानी समाचार योमिउरी शिमबून के अनुसार जापान और भारत की सरकारों ने भारत में लागू किए जाने वाली हाई स्पीड रेलवे परियोजना में सुपर एक्सप्रेस की तकनीकों का आयात करने में सहमति बना ली है। योजना के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आगामी मई के अंत में जापान की यात्रा करेंगे और जापान के शीर्ष नेता के साथ इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक जापान रेल-गाड़ियां व प्रचलन प्रणाली समेत कई तकनीकों का निर्यात करने की सोच रहा है।