10 मार्च को अमेरिका द्वारा उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के जनजातीय इलाके उत्तर वज़ीरिस्तान में किए गए ड्रॉन हमले में कम से कम 2 लोग मारे गये।
पाक मीडिया की 10 मार्च को छपी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी ड्रॉन ने उस दिन शाम को एक मकान पर 2 मिसाइलें छोड़ीं, जिससे 2 लोगों की मौत हुई और मकान पूरी तरह से तबाह हो गया।
इस साल में पाकिस्तान में अमेरिकी सेना द्वारा 9वां ड्रॉन हवाई हमला है। अब तक कम से कम 60 लोग मारे जा चुके हैं।
अमेरिका के मुताबिक ड्रॉन हमले का उद्देश्य अफ़गानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर छिपे सशस्त्र बलों को नष्य करना है। लेकिन पाकिस्तान ने अमेरिकी ड्रॉन हमले का जबरदस्त विरोध किया है और माना है कि इस तरह के हमले से पाकिस्तान की प्रभुसत्ता व अंतर्राष्ट्रीय कानून का अतिक्रमण हुआ है।(लिली)