पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज़ अशरफ ने आज सूफी दरगाह अजमेर शरीफ की यात्रा की। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की यह निजी यात्रा है। राजा परवेज़ अशरफ़ जयपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान में पहुंचे जहां पर भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने उनकी अगवानी की और अशरफ के अजमेर रवाना होने से पहले उन्हें रामबाग पैलेस होटल में भोज दिया। दोपहर तीन बजे राजा परवेज़ अशरफ हेलीकॉप्टर में अजमेर शरीफ़ रवाना हुए। जहां पर दो हज़ार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिये तैनात किया गया है। दरगाह में अशरफ़ ने करीब 35 मिनट बिताए। उनके परिजनों के साथ करीब 40 लोगों ने दरगाह में ज़ियारत की। वहीं प्रशासन ने दरगाह को अशरफ़ के लिये पहले ही खाली करवा लिया था और आसपास की सभी दुकानें बंद करवा दी गई थीं।
राजा परवेज़ अशरफ़ की इस यात्रा का विरोध भी हो रहा था। अजमेर बार एसोसिएशन ने राजा परवेज़ अशरफ़ को राजकीय अतिथि का दर्जा नहीं दिये जाने की मांग की और उन्हें काले झंडे भी दिखाए। वहीं अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान सईद ज़ैनउल आबेदीन अली खान ने अशरफ की यात्रा का बहिष्कार किया और राजा अशरफ़ की दरगाह में अगवानी भी नहीं की।
जियारत के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज़ अशरफ़ हेलीकॉप्टर से वापस जयपुर लौटे और फिर वहां से वो अपने विमान में पाकिस्तान लौट गए।