भारत की मीडिया के अनुसार विश्वबैंक के अध्यक्ष जिम युंग किम 11 मार्च से तीन दिनों की भारत यात्रा करेंगे। किम की इस यात्रा का उद्देश्य विकासशील देशों के सामने विकास में आ रही चुनौतियों पर जानकारी जुटाना है और वो देंखेंगे कि गरीबी को जल्द कम करने में विश्वबैंक किस तरह मदद कर सकता है।
सूत्रों के अनुसार गत वर्ष जुलाई में पद संभालने के बाद किम की यह पहली भारत यात्रा होगी। अपनी यात्रा के दौरान वे भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्तमंत्री पी चिदंबरम और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी भेंट करेंगे।
(नीलम)