अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने 8 मार्च को घोषणा की कि नए अमेरिकी रक्षामंत्री चक हेगल ने 8 मार्च को अचानक अफगानिस्तान का दौरा किया और अफगान वरिष्ठ अधिकारियों और अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी सेना के प्रमुखों से भी भेंट की।
पिछले महीने की 27 तारीख को हेगल के रक्षामंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अनुसार वे अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई समेत अफगान अधिकारियों से भी भेंट करेंगे और अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी सेना के नए कमांडर जोसफ डनफोर्ड से भी मिलेंगे। हेगल ने कहा कि उनके इस दौरे का दूसरा उद्देश्य अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति का अनुभव करना है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अफगानिस्तान रणनीति के अनुसार अमेरिकी सेना 2014 के अंत तक अफगानिस्तान स्थित अपनी सेना को हटा लेगी। 2014 के बाद अमेरिका की किसी भी तरह की तैनाती अफगानिस्तान में होने पर अभी तक व्हाइट हाउस का कोई अंतिम फैसला नहीं आया है।
(नीलम)