उत्तर-पश्चिम चीन के छिंगहाई प्रांत के भूकंपग्रस्त क्षेत्र यू शू तिब्बती प्रिफेक्चर में पुर्ननिर्माण परियोजना इस वर्ष की तीसरी तिमाही में पूरी होगी। छिंगहाई प्रांत के सचिव छियांग वेई ने 8 मार्च को 12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के पहले सम्मेलन में भाग ले रहे छिंगहाई के प्रतिनिधिमंडल के पहले पूर्णाधिवेशन में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अब यू शू प्रिफेक्चर में पुर्ननिर्माण की 98 प्रतिशत परियोजना शुरू हुई, जिसमें 63 फीसदी का निर्माण पूरा हो चुका है। परियोजना के लिए कुल 38 अरब चीनी युआन की पूंजी लगाई गई है। भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में पुर्ननिर्माण का मुख्य काम पूरा हुआ।
गौरतलब है कि 14 अप्रैल 2010 को यू शू तिब्बती प्रिफेक्चर में 7.1 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ था। भूकंप में 2698 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस भूकम्प में मकान, स्कूल, अस्पताल और मार्ग तथा सार्वजनिक सेवा संस्थापन नष्ट हुए थे। बिजली, जल सप्लाई और संचार व्यवस्था नष्ट हो गई थी।
(ललिता)