12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के पहले सम्मेलन में भाग लेने वाले तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल का पूर्णाधिवेशन 8 मार्च को आयोजित हुआ। एनपीसी के प्रतिनिधि, तिब्बत के स्थाई उपाध्यक्ष वू यिंग चे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण नीति लागू होने के चलते अब तिब्बत में पारिस्थितिकी पर्यावरण का संरक्षण बेहतर तरीके से किया जा रहा है।
वू यिंग चे ने कहा कि स्वायत्त प्रदेश की सरकार आर्थिक विकास और पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण के बीच संबंधों का उचित निपटारा करेगी और देश के संबंधित नियमों के अनुसार पर्यावरण संरक्षण करेगी।
(ललिता)