मूडी ने 8 मार्च को एक रिपोर्ट जारी करके कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे मुश्किल काल शायद बीत चुका है। अनुमान है कि इस वर्ष भारत की जीडीपी में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि होगी। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था की गति पिछले वर्ष की अंतिम तिमाही में सबसे धीमी रही थी। अब विकास की गति स्थिरता के साथ तेज हो रही है। इस रिपोर्ट आने के एक सप्ताह पहले भारतीय वित्तमंत्री का भी यही अनुमान था कि इसवर्ष आर्थिक विकास दर 6 फीसदी रहेगी। पिछले वर्ष यह केवल 5.1 प्रतिशत रही, जो पिछले कई वर्षों में सबसे कम है।
आगामी दो वर्षों में भारत की आर्थिक वृद्धि की संभावना पर मूडी आशावान है। रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये भारत सरकार द्वारा उठाये गये सिलसिलेवार कदम कारगर हो रहे हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था शायद फिर तेज गति से विकसित होगी।
चंद्रिमा