हाल ही में नेपाल कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला ने चाइना रेडियो इन्टरनेश्नल को इन्टरव्यू देते हुए चीन में जारी 12वीं एनपीसी और सीपीपीसीसी को बधाई संदेश दिया।
श्री सुशील कोइराला ने अपने बधाई संदेश में कहा कि चीन में सर्वोच्च सत्ताधारी संस्था के रूप में एनपीसी के सम्मेलन का भारी राजनीतिक महत्व है। उन्होंने चीन के पहले कुछ सालों में आयोजित हुए एनपीसी और सीपीपीसीसी के इतिहास का सिंहावलोकन करते हुए चीन के विकास में एनपीसी और सीपीपीसीसी की भूमिका की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
श्री सुशील कोइराला ने कहा कि वर्तमान एनपीसी और सीपीपीसीसी में चीन की नई पीढ़ी के नेताओं का चुनाव किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि नेपाल और चीन के बीच मैत्रीपूर्ण आवाजाही का परंपरा निरंतर जारी रहेगी। विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय आदान-प्रदान व सहयोग और घनिष्ठ होगा। साथ ही दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही को बढावा मिलेगा, ताकि चीन नेपाल संबंध को एक नए स्तर पर पहुंचाया जा सके।
(वनिता)