चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 12वीं राष्ट्रीय कमेटी का दूसरा पूर्णाधिवेशन 7 मार्च को तीसरे पहर पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में आयोजित हुआ। मौके पर 12वें सीपीपीसीसी के 16 प्रतिनिधियों ने आर्थिक निर्माण और परिस्थितिगत सभ्यता स्थापना के मुद्दों पर भाषण दिया।
12वें सीपीपीसीसी के प्रस्ताव कार्यदल से मिली खबर के अनुसार 7 तारीख को दोपहर 2 बजे तक प्रतिनिधियों के कूल 5641 प्रस्ताव मिले।
सूत्रों के अनुसार इस साल प्रस्तुत प्रस्तावों में वातावरण का संरक्षण करना, शहरीकरण को गति देना और गुणवत्ता को उन्नत करना, प्रशासनिक प्रणाली में अधिक सुधार करना, वित्तीय जोखिम की रोकथाम करना आदि मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दिया गया।
(वनिता)