सीआरआई संवाददाता के साथ चीन स्थित अफ़गानिस्तान के मिनिस्टर गुल हुस्सैन अहमदी
अफ़गानिस्तान को उम्मीद है कि चीन के नये नेता चीन-अफगान संबंध को एक नये स्तर पर ले जाएंगे। चीन स्थित अफ़गानिस्तान के मिनिस्टर गुल हुस्सैन अहमदी ने 7 मार्च को पेईचिंग में सीआरआई संवाददाता के साथ हुए साक्षात्कार में यह बात कही।
अहमदी ने कहा की पिछले पांच वर्षों में चीन और अफ़गानिस्तान के बीच आर्थिक व व्यापरिक सहयोग में उल्लेखनीय कामयाबियां हासिल हुई और द्विपक्षीय संबंध का सकारात्मक विकास हुआ। चीन अफ़गानिस्तान का मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश ही नहीं, विश्व के दुसरे बड़े आर्थिक समुदाय भी है। अफ़गानिस्तान आशा करता है कि चीन के विकास के अनुभवों से सीख सकेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एक दर्शक के रूप में चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 12वीं राष्ट्रीय कमेटी के पहले सम्मेलन और 12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के पहले सम्मेलन में भाग लिया है। इन दो सम्मेलनों के आयोजन पर वे अपनी हार्दिक बधाई देते हैं।
(रमेश)