अब पेइचिंग में किए जा रहे एनपीसी और सीपीपीसीसी के सम्मेलनों में नये सत्र के राष्ट्रीय नेता चुने जाएंगे। इसके अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चीन-भारत संबंधों में आशान्वित रुख जताते हुए कहा कि भारत चीन के नये नेताओं से रचनात्मक संपर्क करेगा।
भारतीय समाचार पत्र पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मनमोहन सिंह ने 6 मार्च को बताया कि अब चीन-भारत संबंध परिपक्व हो गया है। दोनों देश इस का आगे विकास करेंगे। साथ ही दोनों पक्ष कई अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों में समान विकास के अवसर और लाभ समझ सकेंगे।
मनमोहन सिंह ने भारतीय जनता का प्रतिनिधित्व कर नए चीनी नेताओं से रचनात्मक संपर्क करने को भी कहा।
(रमेश)