चीन में स्थित पाकिस्तान के राजदूत मासूद ख़ालिद ने हाल में कहा कि चीन के पुराने मित्र पाकिस्तान को चीन द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर गर्व महसूस होता है। उन्होंने चीनी जनता को कामयाबियों की बुलंदियों तक पहुंचने की उम्मीद जताई।
ख़ालिद ने कहा कि बीते 30 सालों से ज्यादा समय में चीन के राजनीतिक, आर्थिक, व्यापारिक और अंतरराष्ट्रीय मामले आदि क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां हासिल की। विश्व की शांति और विकास बढ़ाने में चीन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। चीन का सर्वांगीर्ण विकास चीनी और वैश्विक जनता के हितों से मेल खाता है। विश्वास है कि चीनी नेताओं के नेतृत्व में भावी दस सालों में चीन अपने नियत लक्ष्यों को जरूर साकार करे लेगा।
अभी हाल में चल रहे एनपीसी और सीपीपीसीसी सम्मेलनों की चर्चा करते हुए ख़ालिद ने कहा कि यह चीन के राजनीतिक इतिहास में अहम कार्यवाही है। चीनी नेता सम्मेलन में देश के भावी विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना बनाएंगे। विकास के रास्ते में चीन के सामने कई चुनौतियां मौजूद होंगी, लेकिन उन्हें विश्वास है कि चीनी नेता उन चुनौतियों को हल करने में सक्षम होंगे।
(श्याओ थांग)