Web  hindi.cri.cn
तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिये सुझावः सीपीपीसीसी
2013-03-07 19:08:41

12वें चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन(सीपीपीसीसी) के पहले सम्मेलन की अल्पसंख्यक जाति जगत की बैठक 7 मार्च की सुबह पेइचिंग में आयोजित हुई। बैठक में पूरे देश से आए सीपीपीसीसी की अल्पसंख्यक जातीय सदस्यों ने अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों के विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया, और सक्रिय रूप से सुझाव भी दिये।

 सीपीपीसीसी के सदस्य, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के ल्हासा शहर के उप मेयर चिन मिंग नान चा ने ल्हासा में शिक्षा व्यवस्था की चर्चा में कहा कि शिक्षा सुधार को मजबूत करना ल्हासा के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आर्थिक व सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिये शिक्षा व्यवस्था में बड़े विकास की ज़रूरत है। गत वर्ष ल्हासा में शिक्षा क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त की गयीं, और वे शिक्षा क्षेत्र में सरकार से ज्यादा धनराशि लगाने की प्रतीक्षा में हैं।

सीपीपीसीसी के सदस्य तिब्बती दाशी ग्रूप लिमिडिट कंपनी के महानिदेशक डावातुङचू ने बैठक में तिब्बत में आर्थिक व सामाजिक विकास की स्थिति का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 से तिब्बत की जी.एन.पी. सकल राष्ट्रीय आय में हर साल दो अंकों की वृद्धि हुई है। तिब्बत में बुनियादी सुविधाएं, पर्यावरण संरक्षण, चिकित्सा सेवा, सड़क, शिक्षा कार्य, कृषि व जल-संरक्षण आदि के निर्माण में दिन दुनी रात चौगुनी प्रगति हुई है। तिब्बत के आली क्षेत्र से आए लोसांग शानदान सीपीपीसीसी के एक नये सदस्य हैं। उन्होंने सीमा क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को ज्यादा भत्ता देने और वहां की बुनियादी सुविधाओं के निर्माण पर बल देने का सुझाव दिया। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के मकान व शहरी व ग्रामीण निर्माण विभाग की उपप्रधान चोका ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के अनुसार तिब्बत में चतुर्मुखी तौर पर गारंटी आवासीय निर्माण का कार्य शुरू हुआ है।

इस बैठक में राष्ट्रीय जातीय मामलात कमेटी, राष्ट्रीय विकास व रुपांतरण कमेटी, वित्त मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय आदि विभागों के प्रतिनिधियों ने सीपीपीसीसी के सदस्यों के सुझाव सुनकर ध्यानाकर्षक मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040