हाल में 12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का पहला सम्मेलन पेइचिंग में जारी है। 6 मार्च को चीन के उप-प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने हूनान प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल की बैठक में उपस्थित होकर जन प्रतिनिधियों के साथ सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया। उन्होंने आर्थिक विकास और नए गांवों का निर्माण आदि मुद्दों को लेकर प्रतिनिधियों के साथ विचारों का आदान प्रदान किया।
हूनान प्रांत की शिनह्वा कांउटी एक गरीब क्षेत्र है। इस कांउटी के अधीन एक गांव की मुखिया यांग च्वानच्वान उप-प्रधानमंत्री के सामने बहुत चिंतित दिखी। ली खछ्यांग ने उससे कहा "हम दोनों जनता के प्रतिनिधि हैं। तुम चिंता मत करो।"
ली खछ्यांग ने कहा कि सरकारी कर्मचारी को गरीब लोगों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। सरकारी भत्ते और सामाजिक सहायता के बगैर गरीबों की स्थिति और खराब होगी। हम जन-जीवन के सवाल को हल करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
ली खछ्यांग ने यह भी कहा कि जन जीवन सवाल का समाधान सरकार का प्रमुख कार्य है। गरीबों की सहायता और उनके बुनियादी जीवन की गारंटी पर प्रतिबद्ध है।
(श्याओ थांग)