चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति (सीपीपीसीसी) का वार्षिक सम्मेलन पेइचिंग में चल रहा है। 6 मार्च को आठ लोकतांत्रिक पार्टियों और अखिल चीन उद्योग व वाणिज्य संघ के अध्यक्षों ने पत्रकारों से मुलाकात की। उन्होंने चीन के लोकतांत्रिक राजनीतिक जीवन के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।
बहु-पार्टीय सहयोग व्यवस्था को संपूर्ण करने और लोकतांत्रिक निगरानी को मज़बूत करने के बारे में चीनी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक निर्माण समिति के अध्यक्ष छन छांगची ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी को सत्ता के दौरान दूसरों की अलग राय और उस पर लगाए गए आरोपों को सुनना चाहिए। इस के साथ ही लोकतांत्रिक पार्टियों को अधिक सही बात कहनी चाहिए। व्यवस्था के निर्माण को मज़बूत करते हुए विभिन्न पार्टी के सदस्यों के सही स्थिति जानने वाले अधिकार को और विस्तार हिया जाए।
चीनी क्वोमिनतांग पार्टी की क्रांतिकारी समिति की केंद्रिय कमेटी के अध्यक्ष वान श्यांगअ ने कहा कि चीन में लागू की जा रही बहु-पार्टीय सहयोग व्यवस्था देश की स्थिति के अनुकूल है, जिससे चीन को वास्तविक लाभ मिला है।
देश की राजनीति में भाग लेना और राजनीतिक विचार विमर्श करना चीनी लोकतांत्रिक पार्टियों का प्रमख कार्य है। इस वर्ष सरकारी कार्य रिपोर्ट में गैर सरकारी आर्थिक विकास के प्रोत्साहन पर बल दिया गया है। इसके बारें में अखिल चीन उद्योग व वाणिज्य संघ के अध्यक्ष वांग छिनमिन ने कहा कि उद्योग व वाणिज्य संघ गैर सरकारी आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा सकते है। (श्याओ थांग)