चीनी राज्य परिषद के थाईवान कार्यालय के प्रधान वान यी ने 6 मार्च को 12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले सम्मेलन में भाग ले रहे थाईवानी प्रतिनिधियों के साथ सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सही नेतृत्व में हाल के वर्षों में देश के थाईवान कार्य में सिलसिलेवार कामयाबियां हासिल हुईं। थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों का संबंध शांतिपूर्ण तरीके से विकसित हो रहा है। इस बार सरकारी कार्य रिपोर्ट में दोनों तटों के संबंधों की व्याख्या की गई और कहा गया कि दोनों तटों के संबंधों के शांतिपूर्ण विकास में राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आधार को मज़बूत करना भविष्य का प्रमुख कार्य है।
वांग यी ने कहा कि इस वर्ष थाईवान कार्य स्थिर रूप से सर्वांगीण तौर पर आगे बढ़ाया जाएगा।
(श्याओ थांग)