चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के थाईवान कार्यालय व राज्य परिषद के थाईवान कार्यलय के प्रधान वांग ई ने 6 मार्च को संवाददाता से कहा कि केंद्र सरकार के सही नेतृत्व में हाल के कई वर्षों में थाईवान कार्यों में सिलसिलेवार उपलब्धियां प्राप्त की गयीं। और थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच शांतिपूर्ण विकास की नयी स्थिति मौजूद है। इस बार के सरकारी कार्य रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से यह कहा गया है कि दोनों तटों के संबंधों में शांतिपूर्ण विकास की राजनीतिक आर्थिक सांस्कृतिक व सामाजिक आधार को मजबूत किया जाएगा।
चंद्रिमा