भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बांग्लादेश रेलवे कंपनी द्वारा आयोजित ब्रॉड गेज इंजनों व टैंक डीबगिंग के उद्धाटन समारोह में भाग लिया। यह परियोजना भारतीय क्रेडिट लाईन(एलऔसी) द्वारा वित्त पोषित किया गया है।
बांग्लादेश रेलवे कंपनी के निदेशक मोहम्मद अबू तहेर ने समारोह में भारतीय एलओसी द्वारा वित्त पोषित विभिन्न परियोजनाओं का परिचय दिया। वर्तमान में दोनों पक्ष 11 परियोजनाओं में सहयोग कर रहे हैं,जिसमें कुल 63 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया गया है। साथ ही और दो परियोजनाओं को विकास की योजना में शामिल किया गया है।
इसके अलावा, प्रणब मुखर्जी ने नारयली प्रांत में अपने ससुराल और स्थानीय अस्पताल व शिक्षण संस्थाओं का दौरा भी किया, जहां स्थानीय लोगों ने उन का हार्दिक स्वागत किया। 5 मार्च की शाम को वे बांग्लादेश से स्वदेश लौट आए।
यहां बता दें भारतीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 3 मार्च को ढाका पहुंचकर अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरु की। पद ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है और साथ ही पिछले 40 सालों में इसे भारत के राष्ट्रपति की बांग्लादेश की पहली यात्रा माना जा रहा है।
अंजली