Saturday   Jul 26th   2025  
Web  hindi.cri.cn
दलाईलामा द्वारा आत्मदाह उकसाने वाली किताब
2013-03-06 19:16:09

हाल के दिनों में दलाईलामा गुट ने वेबसाइट पर आत्मदाह उकसाने वाली किताब अपलोड कर खुले तौर पर चीन में रहने वाले तिब्बती लोगों को योजनानुसार आत्मदाह करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

इस किताब के लेखक लमोचे है, जो दलाईलामा गुट के तथाकथित सांसद थे। अब वे दलाईलामा गुट में अहम पद संभालते है।

दलाईलामा गुट का विचार है कि यह किताब जारी कर वे चीन सरकार को राजनीतिक धमकी देंगे। लेकिन यह बिलकुल गलत है। दलाईलामा गुट द्वारा सशस्त्र उपद्रव से तथाकथित तिब्बत की स्वतंत्रता विफल हुई। आज भी यह कुचेष्टा साकार नहीं होगी। चीन के विभिन्न स्तरीय सरकारों की कोशिशों से आत्मदाह की घटनाएँ धीरे-धीरे रुक गई और अपराधियों को भी सजा दी गई। चीनी जनता दलाईलामा गुट द्वारा किए अपराधों का विरोध करती है।

(ललिता)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040