चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के अध्यक्ष जांग पींग ने 6 मार्च को 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले सम्मेलन के पत्रकार सम्मेलन में कहा कि पिछले साल चीन की आर्थिक विकास दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गई, जिस का सक्रिय मूल्यांकन होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले साल निवेश की तुलना में घरेलु उपभोग से आर्थिक विकास में वृद्धि देखी गई। इसलिए भविष्य में आर्थिक विकास के लिए उपभोग की मौलिक भूमिका बनाए रखनी चाहिए। व्यापक घरेलू मांग, चीन में आर्थिक विकास का दीर्घकालिक दिशानिर्देशन करेगा।
उन्होंने यह भी माना कि निवेश आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। चीन एक विकासशील देश है, औद्योगीकरण, शहरीकरण और कृषि आधुनिकीकरण क्षेत्र में अब भी बहुत काम करना बाकी है। चीन में निवेश की बड़ी मांग है।
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में चीन का आर्थिक विकास स्थिर रहा। हर साल औसत 9.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ। जांग पींग को चीन के आर्थिक विकास पर पूरा विश्वास है।
(दिनेश)