प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने 5 मार्च को कहा कि चीन की रक्षा बजट में पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत इजाफा किया गया है। इस साल रक्षा बजट में 1 खरब 15 अरब 70 करोड़ अमरीकी डॉलर धनराशि की व्यवस्था की गई है। वहीं इस साल भारत की रक्षा बजट 37 अरब 40 करोड़ अमरीकी डॉलर है। सेना का आधुनिकीकरण साकार करने के लिए चीन ने रक्षा बजट में इजाफा किया है। गत साल चीन के पास अपना विमान वाहक जहाज़ और नयी पीढ़ि वाला युद्धपोत भी आ गया। ऐसा कहा गया है कि अमरीकी सेना की कार्यवाही का सामना करने के लिए चीन ने रक्षा बजट में इजाफा किया है।
भारत एशियन न्यूज सर्विस ने कहा कि इधर के सालों में चीन लगातार अपनी रक्षा बजट बढ़ता रहा है, इस साल चीनी रक्षा बजट 1 खरब 15 अरब से अधिक होगा। पश्चिमी देश और चीन के पड़ोसी देश चीन की रक्षा बजट की वृद्धि पर अत्यंत ध्यान देते हैं।
द हिन्दू ने कहा कि चीनी सरकार के अनुसार चीन की रक्षा बजट में वृद्धि स्थानीय स्थिरता के लिए लाभदायक है। नयी रक्षा बजट चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा में भी पारित होगी।
(होवेइ)