नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (संयुक्त मार्क्स और लेनिन) के अध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री झाला नाथ खनाल ने हाल में एनपीसी और सीपीपीसीसी के सम्मेलनों के आयोजन पर बधाई संदेश भेजा।
उन्होंने कहा कि हाल के पांच सालों में चीन में औसत आर्थिक वृद्धि दर 9.3 प्रतिशत तक पहुंच गई है और जीडीपी 500 खरब से अधिक है। इससे न सिर्फ चीनी लोगों को फायदा मिला है, बल्कि नेपाल, यहां तक कि अन्य दक्षिण एशिया देशों और दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण है। चीन के आर्थिक विकास पर हम आश्वस्त है। आशा है कि नेपाल-चीन व्यापार विकसित होगा। हम नेपाल में पूंजी निवेश करने वाले चीनी उपक्रमों का स्वागत करते हैं।
खनाल ने कहा कि इस साल एनपीसी और सीपीपीसीसी के सम्मेलनों में चीन की नई सरकार बनेगी। विश्वास है कि चीन की नई सरकार के नेतृत्व में नेपाल और चीन के बीच सहयोग और मजबूत होगा।
(ललिता)