ए.पी. की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील के विश्व कप प्रस्ताव में वर्ष 2014 में विश्व कप का आयोजन करने वाली हर व्यायामशाला से कम से कम 1 प्रतिशत सीट विशेष तौर पर अधिक वज़न वाले या विकलांग व्यक्तियों के लिये तैयार करने की मांग की गयी, ताकि उन्हें प्रतियोगिता देखने में सुविधा मिल सके। सूत्रों के अनुसार इन शर्तों से मेल खाने वाले फुटबॉल प्रेमी तो विशेष सीटों की टिकट खरीद सकते हैं, लेकिन उन्हें टिकट खरीदने से पहले अपने स्वास्थ्य प्रमाणपत्र तथा ब्राजील स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन की अनुमति को दिखाना पड़ेगा। गौरतरब है कि ब्राजील के कानून के अनुसार वर्ष 2016 में आयोजित होने वाले रियो ओलंपिक में ज्यादा वज़न वाले खेल प्रेमियों के लिये विशेष सीटें तैयार होंगी।
चंद्रिमा