Web  hindi.cri.cn
एनपीसी के पहले दिन अधिकारियों ने दिए सवालों के जवाब
2013-03-05 19:25:31

12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का पहला पूर्णाधिवेशन 5 मार्च को पेइचिंग जन वृहद भवन में उद्घाटित हुआ। जन वृहद भवन के उत्तर द्वार पर प्रेस-केन्द्र से देशी-विदेशी संवाददाताओं ने कई मंत्री स्तरीय अधिकारियों से इन्टरव्यू लिए और उन से वर्ष 2013 की आर्थिक वृद्धि, माल के दाम, त्याओयू द्वीप मामला, वृद्ध सेवा समस्या, भूमिगत जल प्रदूषण, विदेश में चीनी उद्यमों के अधिकार की रक्षा संबंधित कई सवाल पूछे।

चीन में माल के दाम व आर्थिक वृद्धि की चर्चा में चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रधान मा च्येन थांग ने कहा कि इस वर्ष चीन में माल के दाम मुख्य तौर पर स्थिर रहेंगे और चीन पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में प्राप्त आर्थिक वृद्धि को बहाल कर सकेगा।

इस वर्ष की सरकारी कार्य रिपोर्ट में वर्ष 2013 में चीन के सकल घरेलू उत्पादन में 7.5 प्रतिशत वृद्धि प्राप्त करने का लक्ष्य निश्चित किया गया है। इस पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में चीन की अर्थव्यवस्था आर्थिक विकास में हुए परिवर्तनों पर निर्भर करती है, जिसमें मुख्य तौर पर आर्थिक ढांचे का समायोजन और आर्थिक वृद्धि की गुणवत्ता व लाभांश की उन्नति मायने रखती है।

त्याओयू द्वीप वर्तमान में एक ध्यानाकर्षक विषय है, चीनी विदेश मंत्रालय के उप मंत्री च्यांग चीज्वेन ने इस की चर्चा में कहा कि त्याओयू द्वीप के मामले पर चीन का रुख अविचल व स्पष्ट है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि चीन समुद्रीय शक्तिशाली देश का निर्माण करेगा, समुद्रीय अर्थव्यवस्था का विकास करेगा, समुद्रीय पर्यावरण का संरक्षण करेगा और समुद्र से जुड़े अपने हितों की रक्षा भी करेगा।

वृद्धों की देखभाल का सवाल हर परिवार से जुड़ा हुआ है। अब चीन में बुजुर्गों की संख्या 18 करोड़ तक पहुंच गयी, जो विश्व में एकमात्र देश बन गया, जहाँ बुजुर्ग नागरिकों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है। चीनी नागरिक मामला मंत्रालय के मंत्री ली लीक्वो ने कहा कि भविष्य में वृद्धावस्था सेवाओं पर ज्यादा पूंजी लगायी जाएगी और उदार नीति भी लागू की जाएगी। हम सामाजिक शक्ति द्वारा इसके निर्माण में और उनके इसमें भाग लेने का समर्थन करते हैं व प्रोत्साहन देते हैं। साथ ही उन्होंने इस से जुड़ी सिलसिलेवार उदार नीतियां भी बतायीं।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040