चीन की 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का पहला सम्मेलन 5 मार्च को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। सम्मेलन में चीन के नए नेताओं का चुनाव होगा। इसलिए सम्मेलन पर दुनिया का ध्यान केन्द्रित हो रहा है। करीब एक हजार विदेशी संवाददाता इसकी रिपोर्टिंग कर रहे हैं।
स्पेन के संवाददाता फर्नानडिस ने कहा कि हम चीन सरकार के नए नेताओं के बारे में रुचि रखते हैं। चीनी समाज में मौजूद हॉट मुद्दों में भी हमारी रुचि है।
अमेरिकी संवाददाता माइक ने कहा कि हम चीन में पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देते हैं। हम जानना चाहते हैं कि चीन की नई सरकार इस विषय में कौन-से कदम उठाएंगी।
चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ ने 5 मार्च को सरकार की कार्य रिपोर्ट पेश की, जिसमें आर्थिक विकास, पर्यावरण सुधार और विदेश नीति आदि मुद्दे शामिल हैं।
वन च्यापाओ ने इस साल चीन में आर्थिक और सामाजिक विकास का लक्ष्य प्रस्तुत किया। इस साल चीन में जीडीपी के 7.5 प्रतिशत तक बढ़ने का लक्ष्य तय किया गया है।
संवाददाताओं ने कार्य रिपोर्ट देखने के बाद कहा कि हालांकि पर्यावरण सवाल का निपटारा शीघ्र नहीं किया जाएगा, लेकिन चीन सरकार ने इसके लिए ज़रुरी कदम उठाए हैं।
वन च्यापाओ ने कार्य रिपोर्ट में पिछले 5 सालों में हासिल प्रगतियों की प्रशंसा की और चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास में मौजूद सवालों के बारे में भी बताया। इस पर स्पेन के संवाददाता हॉवेर ने कहा कि चीन सरकार भ्रष्टाचार और प्रदूषण संबंधित सवाल समझने लगी है। यह बहुत अहम है।
आने वाले दस दिनों में एनपीसी के सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधि वन च्यापाओ द्वारा प्रस्तुत कार्य रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे और इस साल चीन सरकार का लक्ष्य तय करेंगे।
(ललिता)