चीन की 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के उद्धाटन समारोह में शामिल चीन स्थित नेपाली राजदूत महेश कुमार मास्केय ने बैठक के बाद सीआरआई नेपाली सेवा के साथ फ़ोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि वर्तमान एनपीसी विश्व के दूसरे बड़े अर्थ समुदाय के रुप में चीन के अगले दशक के विकास में एक ऐतिहासिक भूमिका निभाएगी।
महेश ने कहा कि उद्धाटन समारोह में चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ ने अपनी सरकारी रिपोर्ट में पिछले पांच सालों में चीन की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए इस दौरान मौजूद चुनौतियां व अगले पांच सालों की विकास योजना भी सुनाई। वन च्यापाओ ने ज़ोर देते हुए कहा कि चीन को अमीर व गरीब के बीच बढ़ती खाई, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में असंतुलित विकास, आर्थिक विकास व पर्यावरण संरक्षण का समन्वय आदि समस्याओं का समाधान करना पड़ेगा।
महेश के मुताबिक,वर्तमान एनपीसी के ज़रिए चीन सतत विकास के आधार पर विदेश व्यापार के आयात व स्थानीय बाजार के बीच समन्वय के साथ-साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के एकीकृत विकास का पालन करेगा, जबकि खाद्य सुरक्षा पर्यवेक्षण व प्रबंधन और अमीर व गरीब के बीच की खाई को संकीर्ण करने में प्रयास करेगा।
अंत में उन्होंने उम्मीद जताई कि सीपीसी के महासचिव शी जिनपीन के नेतृत्व में नई सरकार जल्द से जल्द समृद्ध समाज के भव्य लक्ष्य को प्राप्त हो सके।
अंजली