5 मार्च को सुबह चीन की 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा(एनपीसी) का पहला सम्मेलन पेइचिंग में शुरू हुआ। प्रधान मंत्री वन च्यापाओ ने सम्मेलन में सरकार की कार्य रिपोर्ट पेश की। भारतीय नेटीजनों को सीआरआई की हिन्दी वेबसाइट के जरिए लगातार संबंधित खबरें मिल रही हैं।
ऐसे ही एक नेटीजन शाहिद आज़मी ने अपने ई-मेल में लिखा कि सरकार की कार्य रिपोर्ट में पिछले पांच सालों में चीन में प्राप्त प्रगति के बारे में जानने को मिला, चीन में पैदा हुए सवाल भी रिपोर्ट में शामिल हैं साथ ही नई सरकार के सामने चुनौतियां हैं जिनका उन्हें सामना करना है।
नेटीजन बिधान चन्द्र सान्याल ने लिखा कि इस कार्य रिपोर्ट के अनुसार चीन सुधार और खुलेपन की नीति बनाए रखेगा, पिछले 30 से ज़्यादा सालों में चीन को सुधार और खुलेपन की नीति के तहत बड़ी प्रगति मिली है और आशा है कि चीन भविष्य में अधिक सफलता प्राप्त करेगा।
नेटीजन रवि श्रीवास्तव ने एनपीसी के आयोजन की बधाई दी और लिखा कि वे आशा करते हैं कि चीन ज्यादा समृद्धि हो सकेगा।
(होवेइ)