12वीं एनपीसी का पहला सम्मेलन 5 मार्च को पेइचिंग में शुरू हुआ। चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ ने सम्मेलन में वर्तमान सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए सभी कार्यों के बारे में रिपोर्ट पेश की। सम्मेलन के बाद, राष्ट्रीय जनता के प्रतिनिधि और ज़ेंगज़्हौ के युह्वा शिक्षा इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के अध्यक्ष ली क्वांग यू ने कहा कि वन च्या पाओ की रिपोर्ट में वर्ष 2012 में शैक्षिक कार्य में हुए निवेश का जिक्र किया गया है। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि देश में सरकार द्वारा शिक्षा को भारी महत्व देने और गैरसरकारी एवं निजी स्कूलों के स्तर के बढने के साथ-साथ सुयोग्य व्यक्तियों की संख्या भी बहुत बढेगी।
(मीरा)