5 मार्च को चीन की नई राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले सम्मेलन में पेश की गई सरकारी कार्य रिपोर्ट के अनुसार इस साल चीन में सीपीआई की वृद्धि दर 3.5 प्रतिशत रहेगी। इस सम्मेलन के शुरू होने से पहले चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अध्यक्ष मा च्यान थांग ने कहा कि इस वर्ष देश में वस्तुओं के दाम स्थिर होने का अनुमान है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष की अंतिम तिमाही की आर्थिक विकास दर को इस वर्ष जारी रखा जाएगा।
श्री मा च्यान थांग के अनुसार इस वर्ष चीन में वस्तुओं के दाम की स्थिति दो पहलुओं से प्रभावित होगी। वस्तुओं के दाम बढ़ने में मुद्रा स्फीति और विकसित आर्थिक समुदाय की मात्रात्मक सहजता नीति पर प्रभावित होगा। चीन में वस्तुओं के दामों को एक समुचित स्तर पर नियंत्रित करने की वजह ये है कि लगातार कुछ सालों में अनाज उत्पादन बढ़ा है, औद्योगिक उत्पादों की आपूर्ति आवश्यक्ता से भी अधिक है और स्थिर मुद्रा नीति लागू है।