त्याओयू द्वीप मामले पर चीन के उप विदेशमंत्री ज़ांग ज़ीज़ून ने पांच मार्च को कहा कि इस मुद्दे का हल सिर्फ चीन पर निर्भर नहीं करता है बावजूद इस के चीन को आशा है कि त्याओयू द्वीप मुद्दे का सकारात्मक हल निकलेगा और उसका भी बिना संघर्ष के प्रभावशाली तरीके से हल किया जाएगा। लेकिन चीन सरकार अपनी प्रादेशिक संप्रभुता को हानि होने नहीं देती।
गौरतलब है कि चीन की 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का पहला सम्मेलन 5 मार्च को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। इससे पूर्व देश-विदेश के संवाददाताओं को दिए साक्षात्कार में ज़ांग ज़ीज़ून ने यह बात कही। उन्होंने अपील की कि त्योयू द्वीप मामले पर चीन सरकार का रूख स्पष्ट और अविचल है।
(हैया)