चीनी प्रधान मंत्री वन च्या-बाओ ने 5 मार्च को उद्घाटित नई राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले सम्मेलन में सरकारी कार्य-रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि चीन में सुधार-कार्य कुंजीभूत दौर से गुजर रहा है। इस कार्य को और गहराई में ले जाने के लिए सरकार को और भी बड़ी राजनीतिक हिम्मत एवं बुद्धि दिखानी चाहिए।
वन च्याबाओ ने कहा कि कानूनों के अनुसार प्रशासन किया जाना चाहिए, संविधान एवं कानूनों का सम्मान किया जाएगा, ताकि सरकारी प्रशासनिक संस्थाएं कानूनों और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार अपने अधिकारों का प्रयोग कर सके। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी संस्थाओं के कर्तव्यों में बदलाव लाया जाना चाहिए और ऐसी स्वच्छ एवं कारगर सेवा वाली सरकार बनाई जानी चाहिए, जिस की व्यवस्था श्रेष्ठ है और कर्तव्य वैज्ञानिक तौर पर सही बांटे जाते हैं।
वन च्याबाओ ने यह भी कहा कि समाजवादी बाजार अर्थव्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जाना चाहिए, सरकारी उद्योग-धंधों में नया सुधार लाया जाना चाहिए और कर-वसूली संबंधी सुधार में तेजी लायी जानी चाहिए।