चीन के प्रधान मंत्री वन च्याबाओ ने 5 मार्च को 12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पहले सम्मेलन के उद्घाटन-समारोह में इस साल सरकार के कार्य के बारे में सुझाव प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार को आम लोगों के हितों से करीबी संबंध रखने वाली वायु, पानी और मिट्टी-प्रदूषण जैसे गंभीर समस्याओं से अच्छी तरह से निपटने के प्रति कटिबद्ध रहना चाहिए और पर्यावरण की गुणवत्ता को सुधारने के जरिए जन स्वस्थ्य को बनाए रखना चाहिए।
वन च्याबाओ ने कहा कि जनता जीवन के सुन्दर पर्यावरण की प्रतीक्षा में है। इस तरह पारिस्थितिक निर्माण एवं पर्यावरण-संरक्षण पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए, संसाधनों की किफ़ायत और पर्यावरण की रक्षा संबंधी बुनियादी राष्ट्रीय नीति पर कायम रहना चाहिए और हरित विकास, सतत विकास और कम कार्बन वाले विकास को आगे बढाया जाना चाहिए,आर्थिक ढांचे और समायोजन में सुधार को गति दी जानी चाहिए, मापदंडों, प्रणालियों और कानून-कायदों को परिपूर्ण बनाया जाना चाहिए और प्रदूषण की रोकथाम के लिए उत्पादन एवं जीवन के तरीकों को बदलने जैसे ठोस कदम उठाए जाना चाहिए।
中