हाल ही में 2013 की राष्ट्रीय जनता प्रतिनिधि की सभा (एनपीसी) और चीनी जनता के राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) पेइचिंग में आयोजित हो रही हैं। इस पर न केवल चीनी मीडिया का ध्यान केंद्रित है बल्कि चीन का मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इस पर ध्यान दे रहा है।
पाकिस्तान की योनहाप समाचार एजेंसी के चीन में स्थित पत्रकार मसूद सदर खान पिछले 5 वर्षों से एनपीसी और सीपीपीसीसी पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 18वीं कांग्रेस के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने नई नीतियों को प्रकाशित किया। उनका ऐसा मानना है कि तेज़ विकास के साथ साथ चीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएगा। उन्हें विश्वास है कि इस वर्ष की एनपीसी और सीपीपीसीसी में बनाई चुनी जाने वाली चीन सरकार तरह-तरह की चुनौतियों से निपट सकेगी और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके साथ उन्होंने आशा जताई कि चीन पाकिस्तान जैसे क्षेत्रों में गरीबी और आतंकवाद से निपटने में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा। (मीरा)