Web  hindi.cri.cn
चीन में 12वीं एनपीसी का पहला सम्मेलन उद्घाटित
2013-03-05 09:34:58

चीन की 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का पहला सम्मेलन 5 मार्च की सुबह पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। हू चिनथाओ और शी चिनफिंग आदि राजनेता तथा करीब 3000 राष्ट्रीय प्रतिनिधित इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। यह इस बात का प्रतीक है कि 12वीं एनपीसी के प्रतिनिधियों ने औपचारिक रूप से अपने कर्तव्य निभाना शुरू किया है।

सूत्रों के अनुसार वर्तमान एनपीसी के प्रतिनिधियों में बुनियादी निकाय से मजदूरों और किसानों की संख्या बहुत बढी है,जबकि पार्टी और प्रशासन के कार्यकर्ताओं की तादाद स्पष्टतः कम हुई है। ऐसे में प्रतिनिधियों के अनुपात में सही संतुलन दिखाई दिया है।

वर्तमान सम्मेलन सत्ता-हस्तांतरण वाला सम्मेलन है। 12 दिनों के सम्मेलन में सरकार की कार्य-रिपोर्ट पर विचार-विमर्श जैसे नियनित कार्यक्रमों के अलावा राज्य परिषद के सुधार एवं कर्तव्यों में बदलाव संबंधी प्रस्तावों पर मतदान भी किया जाएगा। सब से ध्यानाकर्षक बात यह है कि इस सम्मेलन में चीन की नई सरकार भी बनाई जाएगी।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040