Web  hindi.cri.cn
शी चिंग फिंग आदि नेता सीपीपीसीसी की चर्चा में शामिल हुए
2013-03-04 21:02:51

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व देश के नेता शी चिंग फिंग, ली को छांग, च्यांग डे च्यांग, यू चेन शेन, ल्यू यून शान, वांग छी शान व च्यांग काओ ली ने 4 मार्च को क्रमशः 12वें चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन(सीपीपीसीसी) के पहले पूर्णाधिवेशन में उपस्थित प्रतिनिधियों से भेंट की और उन के साथ विचार का आदान-प्रदान किया।

विज्ञान व तकनीक जगत की बैठक में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव, कैंद्रीय फौजी आयोग के अध्यक्ष शी चिंग फिंग ने बल देकर कहा कि विश्व में दिन-ब-दिन तीव्र होने वाली चतुर्मुखी राष्ट्रीय शक्ति की प्रतिस्पर्द्धा में हमें चीनी विशेषता वाले स्वयं सृजन के रास्ते पर डटा रहना, आत्मविश्वास को मजबूत करना, विज्ञान व तकनीक से जुड़ी व्यवस्थाओं का सुधार करना, और आर्थिक बड़े देश से आर्थिक शक्तिशाली देश बनाना चाहिये।

अर्थव्यवस्था व कृषि जगत की बैठक में राज्य परिषद के उप प्रधान मंत्री ली को छांग ने कहा कि इस वर्ष में देशी-विदेशी वातावरण बहुत जटिल होगा, हमें स्थिरता के साथ विकास करना, अंदरूनी मांग को विस्तृत करना, माल के दामों को स्थिर बनाना, और सृजन व प्रतिस्पर्द्धा की शक्ति को बढ़ावा देना चाहिये।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040