5 मार्च को चीनी जन दैनिक अखबार ने"चीन-स्वप्न साकार करने के लिए अग्रसर"शीर्षक संपादकीय लेख जारी किया और चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के आयोजन की बधाई दी।
संपादकीय लेख में कहा गया है कि करीब तीन हजार प्रतिनिधियों ने इस साल के सम्मेलन में भाग लेंगे और अहम मुद्दों पर विचार- विमर्श करेंगे,यह चीन के राजनीतिक इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दौर है और नए केंद्रीय नेता सुधार व खुलेपन के मार्ग पर चलते हुए नए रास्ते बनाएंगे।
(होवेइ)