सम्मेलन की कार्यसूची के अनुसार 12वें चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन(सीपीपीसीसी) के पहले पूर्णाधिवेशन में 4 मार्च को राष्ट्रीय समिति की कार्य रिपोर्ट व प्रस्ताव की कार्य रिपोर्ट की चर्चा की गयी। सीपीपीस सी के 34 क्षेत्रों से आए दो हजार से अधिक सदस्यों ने इस में भाग लिया।
पिछले पांच वर्षों में सीपीपीसीसी ने एकता व जनवाद के आधार पर अपनी विशेषता व श्रेष्ठता को जोड़कर समृद्ध व व्यवहारिक सुझाव व राय दिये हैं। विभिन्न जनवादी पार्टियों व अखिल चीन उद्योग व वाणिज्य संघ ने पिछले पांच वर्षों में 1347 प्रस्ताव पेश किये हैं और समाज व जनता से जुड़ी 19992 रिपोर्टों को पेश किया है।
सी पी पी सी सी के सदस्यों का मानना है कि पिछले पांच वर्षों में सीपीपीसीसी ने सहमति से, विज्ञान व तकनीक में प्रगति, सामाजिक स्थिरता की रक्षा, चीन की एकता का विकास आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका अदा की है। नयी स्थिति में सीपीपीसीसी को जनता के वास्तविक हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिये और अच्छे से अच्छा सुझाव पेश करना चाहिये।
चंद्रिमा