चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की राष्ट्रीय समिति के सदस्य तथा विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में कार्यरत चीनी प्रतिनिधि यी श्याओच्युन ने 4 मार्च को शिनह्वा समाचार एजेंसी के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीन वर्ष 2001 में डब्ल्यूटीओ में भाग लेने के बाद सक्रिय रूप से अपने वादों का पालन कर रहा है। हालांकि कई उद्योगों में तरह-तरह की कठिनाइयां मौजूद हैं, फिर भी चीन ने सौदेबाजी द्वारा या अपने वादों से मुकरने का आग्रह कभी नहीं किया।
यी श्याओच्युन ने कहा कि वर्तमान में चीन बहुत देशों विशेष रुप से कई अल्प विकसित देशों का सबसे बड़ा निर्यात बाजार बन गया है। इन सबसे अल्प विकसित देशों में कुल निर्यात का 23 प्रतिशत चीन से है।
उन्होंने कहा कि डब्ल्यू.टी.ओ में शामिल इन दस वर्षों में चीन हर साल 7 खरब 50 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य वस्तुओं व 1 खरब 50 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य सेवाओं का आयात करता है। यह संख्या न केवल चीन के लिये, लेकिन विश्व के लिये भी बहुत महत्वपूर्ण है।
अंजली