पश्चिमी नेपाल में पहाड़ी मार्ग से 45 बारातियों को ले जा रही एक बस नदी में गिर गई। बस के नदी में गिर जाने से अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हुए हैं।
यह दुर्घटना स्थानीय समय के मुताबिक 3 मार्च की रात नौ बजे नेपाल की राजधानी काठमांडु से 200 किलोमीटर दूर बारबा काउंटी में हुई। बस में सवार बाराती घर वापस जा रहे थे जब यह बस 300 मीटर ऊंचे पहाड़ी मार्ग से नदी में गिर गई।
वर्तमान में इस मामले की जांच हो रही है। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना चालक के अत्यधिक शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण हुई। दूल्हा और दुल्हन सहित 20 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अंजली