3 मार्च को पेइचिंग में सीपीपीसीसी का पहला सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान चीन स्थित नेपाली राजदूत डॉ.महेश कुमार मसकेय के साथ हुए एक इन्टरव्यू में उन्होंने कहा कि समृद्ध राष्ट्र, हर देश का सपना होता है और हर देश शांतिपूर्ण विकास करना चाहता है, इसलिए चीन भी इसी पथ पर अग्रसर है।
डॉ.महेश का कहना है कि कई देश चीन के विकास से चिंतित हैं, लेकिन उनके विचार में चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास पर जोर देता है और चीन दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता और मुझे चीन पर पूरा विश्वास है।
डॉ.महेश ने कहा कि हालांकि चीन विश्व की दूसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है, लेकिन चीन को अभी बहुत काम करना है। भ्रष्टाचार, गरीबी व अमीरी के बीच अन्तर, सामाजिक सुरक्षा, चिकित्सा, शिक्षा और वातावरण चीन के सामने प्रमुख चुनौतियां हैं। साथ ही अर्थव्यवस्था के विकास को प्राथमिकता देने की नीति में कुछ परिवर्तन किए गए हैं और सतत विकास चीन का लक्ष्य है। जिसे पूरा करना चीन का स्वप्न है।
(होवेइ)