दुनिया को मानना चाहिए कि चीन की शांतिपूर्ण विदेश नीति ने एशिया की सफलता में केंद्रीय भूमिका निभायी। 12वीं एनपीसी के पहले सम्मेलन के प्रवक्ता फ़ू यींग ने 4 मार्च को संवाददताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।
फ़ू यींग ने कहा कि चीन एक बड़ा देश है। यह पुरी दुनिया के लिये एक बुरी खबर होगी अगर चीन अपनी सुरक्षा नहीं कर सकता। चीन की सुरक्षा क्षमता को मजबूत किया जाना एशिया क्षेत्र तथा पुरे दुनिया की स्थिरता के लिए अनुकुल है।
उन्होंने कहा कि चीन की रक्षा नीति काफी शांतिपूर्ण और रक्षात्मक है। अन्य देशों को धमकाने के बजाए अपनी सुरक्षा और चीन में शांति व स्थिरता सुनिश्चित करने के लिये चीन अपनी रक्षा क्षमता को मजबूत करता है। पिछले कई सालो से चीन इस नीति को जारी रखा है। इसके साथ-साथ चीन की शांतिपूर्ण विदेश नीति और रक्षात्मक नीति ने पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया।
फ़ू यींग ने आगे कहा कि एशिया के शांतिपूर्ण पर्यावरण के कारण अधिक एशियाई देशों में अर्थव्यवस्था विकासित हुए। इसके तहत दुनिया को मानना चाहिए कि चीन की शांतिपूर्ण विदेश नीति ने एशिया की सफलता पर केंद्रीय भूमिका निभायी है।
(हैया)